संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स मंगलवार को स्काउट गाइड जिला मुख्याल सिरोही में आयोजित किया गया। बिगनर्स कोर्स हीरालाल माली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही के मुख्य अतिथि में प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर हीरालाल माली ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं को कहा कि आप स्काउट गाइड संगठन से जुडकर अपने विद्यालय में बालक-बालिकाओं को अनुशासन, भाईचारा व समाज सेवा, से जोडकर उनको आगे बढ़ा सकते है। और विद्यालयों में नेशनल ग्रीन कोर ईकों क्लब के माध्यम से अधिक अधिक पौधारोपण कर स्काउट गाइड को उनकी जिम्मेदारी दी जाये तो पौधा को सुरक्षित रखा जा सकता है। क्योंकि स्काउट गाइड अनुशासनशील होता है।
सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने जिला स्तरीय बिगनर्स कोर्स के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुयें कहा कि इस बिगनर्स कोर्स में जो अध्यापक-अध्यापिकाएँ सम्मिलित हुयें है उनका 7 दिवसीय कब, स्काउट, गाइड कैप्टिन बैसिंक कोर्स माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जायेंगा।
जिला स्तरीय बिगनर्स कोर्स का महेन्द्र कुमार मेवाडा सभापति नगर परिषद् सिरोही ने अवलोकन किया और कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधिया अब समय-समय पर आयोजित हो रही है जिससे विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को आगे बढने की प्रेरणा मिल रही है।
इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार पुरोहित सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, गणपत सिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, भीक सिंह भाटी योगाचार्य ने भी अध्यापक-अध्यापिकाओं को स्काउट गाइड गतिविधि को विद्यालय में संचालित करने के लियें प्रेरित किया और बाबुलाल सैनी सचिव स्थानीय संघ रेवदर, धीर सिंह कब मास्टर रा.प्रा.वि.हरियामाता रेवदर ने उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर लाजपत विश्नोई, अशोक कुमार, फतेहसिंह फागना, महेन्द्र कुमार, योगेश कुमार गहलोत, जगदीश कुमार, राजेश कुमार तोगिया, गणपत लाल, देवाराम, महेन्द्र सिंह, प्रभुराम, बगताराम, रणछोड लाल, विनोद रावल, हिना चौधरी, पूर्वी जैन, दक्षा राजपुरोहित, दिव्या कुमारी वैष्णव, कुमारी रतन, प्रियंका मीणा, एकता मीना, टिना चौहान, मोहिनी देवी शर्मा, श्वेता सिंह, मनिषा, सरोज मीणा, रीणा मीणा, दिव्या भाटी, मोनिका, रिंकु कुमारी आजना, सुषमा कुमारी, सीता मीना, पिकी सहगल एवं बडी संख्या में अध्यापक-अध्यापिकाएँ उपस्थित थे।
बिगनर्स कोर्स में किर्ती पर्वत गोस्वामी, साहिल व गोविन्द प्रजापत रोवर स्काउट ने सराहनीय सेवाएँ दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know