सादुल्लाह नगर बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुमा फातिमा जोत में
सड़क का पक्का निर्माण न होने से सड़क किनारे आबाद घरों की आबादी को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। थाना
सादुल्लाह नगर कस्बे के ग्राम पंचायत गूमा फातिमा जोत में हाजी इस्माईल इण्टर कॉलेज खेल मैदान के सामने से हाजी इस्माईल महाविद्यालय को जाने वाली सड़क पर दर्जनों परिवार आबाद हैं। सड़क कच्ची होने से सैकड़ो की आबादी को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है। ग्राम वासी शोहरत अली,मुहम्मद खालिद, बहरैची,कैलाश, मदन गौतम,साजिद,शकील अहमद,सिराज अहमद,मुहम्मद फारूक आदि लोगों ने बताया कि उक्त सड़क कच्ची होने से सड़क पर छोटे बड़े अनेक गड्ढे हैं। बरसात होने से गड्ढों में जलभराव व कीचड हो जाता है,ऐसे में उक्त सड़क पर आते जाते हुए बच्चे,बूढ़े,महिलाएं जल भराव व कीचड में फिसलकर गिर जाने से सन जाते हैं। उक्त रास्ते से होकर सैकड़ो की संख्या में छात्र/छात्राएं व शिक्षक विद्यालय आते जाते हैं। सड़क पर जलभराव व कीचड होने से अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
सड़क पर बसी आबादी के लोगों ने सड़क के पक्के निर्माण कराने की मांग की है।गुमा फातिमा जोत के ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता ने बताया उक्त सड़क का निर्माण कराने के लिए प्रस्तावित कर दी गई है शीघ्र ही सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know