जलालपुर ।अंबेडकर नगर।शनिवार को
तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पर स्थानीय प्रशासन से न्याय की आस छोड़ चुके परियादी दूर-दूर से अपने फरियाद को लेकर जिला अधिकारी के समक्ष पेश हुए।
तहसील समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। जलालपुर के विजय कुमार ने बिजली बिल बकाया भुगतान कर दिया है। पुनः 32 हजार रूपए की बिल भेज दी गई।बिल संशोधन के बजाय एसडीओ कनेक्शन काटने और चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे है। ,सल्लाहपुर के रजनीश तिवारी ने जनसुनवाई पर लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाने,पिंडोरिया के प्रधान चुन्नीलाल की शिकायत थी कि पैमाईश के बाद ग्राम पंचायत निधि से मिट्टी पटाई की गई विपक्षी जोतकर खेत में मिला लिया। रामपुर दुबे के राजपति ने चौथी बार शिकायत किया कि पूर्व में लगे खड़ंजे की ईंट विपक्षी उखाड़ कर रख दीवाल खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया। बसहा के सुभाष यादव ने पांचवी बार शिकायत दर्ज कराई कि विपक्षी चकमार्ग खेत में मिला लिया रामपुर दुबे की विधवा प्रेमलता पांचवी बार राशनकार्ड, पेंशन आवास आदि की शिकायत की। रामपुर दुबे की रमता देवी के हद बरारी वाद में अक्तूबर 2023 में पत्थर नसब का आदेश दिया है लेकिन आज तक पैमाईश नही की जा रही है। बिशुनपुर निवासी औद्योगिक गलियारा में चिन्हित जमीन के बैनामा के लिए आधा दर्जन बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं। चकिया निवासी मुख्तार अहमद का बिजली विभाग ने दो कनेक्शन जारी कर दिया।एक वर्ष से एक कनेक्शन बंद कराने के लिए दर्जनों बार चक्कर लगाने की बात कही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण का निर्देश दिया और कहा कि यदि फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण किए जाने की शिकायत मिली तो कार्यवाही तय है। पीड़ित के शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर संग्रहण अनुसेवक सत्यम सिंह को बुलाया । किंतु वह मौजूद तहसील समाधान दिवस में मौजूद नहीं था। अनुपस्थिति से नाराज जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
इस मौके पर कप्तान डा कौस्तूभ, सीडीओ अनुराज जैन, सीएमओ डा राजकुमार, एएसपी श्याम देव, जलालपुर अप जिला अधिकारी सुभाष सिंह जलालपुर तहसीलदार संतोष कुमार नायब तहसीलदार हुब लाल, बी डी ओ भियांव अंजली भारती समाज कल्याण विभाग विक्रम, कौशल, सहित सभी विभागों के जिला और तहसील स्तरीय मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know