संभावित बाढ़ से राहत एवं बचाव के दृष्टिगत डीएम ने किया कोडरी एवं सिसई घाट का निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशानिर्देश।
डीएम ने बाढ़ खंड के कटानरोधी एवं फ्लड फाइटिंग भंडारण का किया औचक निरीक्षण।
राप्ती नदी के कटान बिंदुओं एवं तटबंधों पर रखे सतर्क निगाह - डीएम
सभी बाढ़ चौकिया एवं राहत केंद्र को सक्रिय किए जाने का डीएम ने दिया निर्देश।
संभावित बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा कोडरी एवं सिसई घाट का निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने कोडरी घाट पर जल स्तर के बढ़ने पर कटान को रोकने के लिए पूरी तैयारी पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ खंड द्वारा कटानरोधी एवं फ्लड फाइटिंग कार्य के लिए परक्यूपाइन , जिओ बैग , नायलॉन क्रेट के स्टॉक का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि बाढ़ खंड द्वारा सभी कटान बिंदु एवं तटबंध पर सतर्क निगाह रखी जाए । नदी के जल स्तर बढ़ने पर कटान आदि पर युद्ध स्तर पर काटन रोधी कार्य की जाए।
इस दौरान उन्होंने सिसई घाट पर सेंट्रल वाटर कमीशन के गेज का निरीक्षण किया तथा राप्ती नदी के जल स्तर पर सतर्क निगाह रखे जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बाढ़खंड, सहायक अभियंता बाढ़ खंड उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know