जौनपुर। जल निकासी बाधित, 6 वर्षों बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

महराजगंज,जौनपुर। प्रदेश सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त रवैया अपना रही है। वहीं लोहरियांव गांव में पिछले 6 वर्षों से चकरोड की जमीन पर किया गया अतिक्रमण आज भी कायम है। ऐसे में गांव की जल निकासी भी बाधित है। 

विकासखंड के लोहरियांव गांव स्थित मौर्य बस्ती में 2018 में सतीश श्रीवास्तव के मकान से जीत लाल मौर्य के घर तक लगभग 100 मीटर खड़ंजे का निर्माण किया गया। आगे चकमार्ग की जमीन में एक व्यक्ति द्वारा दीवाल खड़ी कर लेने से निर्माण नहीं हो सका। जिसकी सूचना 2018 में उप जिलाधिकारी बदलापुर को दी गई। 24 अप्रैल 2024 को उप जिलाधिकारी बदलापुर संतवीर सिंह ने मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात अतिक्रमणकारियों को दीवाल हटाने का निर्देश दिया। लेकिन दो मांह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। ऐसे में आगामी बरसात के मौसम में गांव की जल निकासी बाधित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस संदर्भ में संजय मौर्य ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उपजिलाधिकारी बदलापुर संतवीर सिंह द्वारा इस मामले में बरती जा रही उदासीनता के कारणों की जांच कराने के साथ यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने