जौनपुर। एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया, एके 47 राइफल बरामद
बदलापुर, जौनपुर। यूपी एसटीएफ और जौनपुर पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में एक लाख के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को ढेर कर दिया। मंगलवार सुबह 4 बजे चवन्नी दो साथियों के साथ बोलेरो से जा रहा था। इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने उसे रोका, तो उसने बोलेरो दौड़ा दी।
एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और जौनपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश को ढेर किया। हमें सूचना मिली थी कि चवन्नी शाहगंज की तरफ से आ रहा है। इनपुट के आधार पर टीम बदलापुर के पास पीली नदी के पुल पर पहुंची। थोड़ी देर में चवन्नी बोलेरो से आया। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने लगा। टीम ने उसका पीछा किया। चवन्नी बोलेरो में बैठकर ही एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। जवाब में एसटीएफ ने फायरिंग की। उसे गोली लग गई। यह देखकर उसके दोनों साथियों ने बोलेरो खड़ी की और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। एसटीएफ चवन्नी को जिला अस्पताल ले आई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें बिहार के सिवान में 23 नवंबर 2014 को भाजपा सांसद के प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या में भी उसका नाम आया था। एसटीएफ के मुताबिक, चवन्नी सिंह सुपारी किलर था। 23 सितंबर, 2014 को चवन्नी ने बलिया के कारोबारी परशुराम तिवारी और उनके बेटे की हत्या की थी। वारदात के बाद चवन्नी ने कारोबारी की पत्नी से फोन कर कहा- अब मार दिए हैं तो क्या हुआ? माफ नहीं करोगी। गवाही मत दो नहीं तो सब मारे जाएंगे। चवन्नी सिंह मूल रूप से यूपी में मऊ जिले के नरई इमलिया इलाके का रहने वाला था। वह इलाहाबाद के हिंदू हॉस्टल, छत्तीसगढ़, बिहार और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में छिपकर वारदातों को अंजाम देता था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know