प्रदेश मेें बाढ़ आपदा के प्रति अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील जनपदों सहित समस्त 44 जनपदों में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक
एक्सरसाइज का आयोजन कल
लखनऊ, 24 जुलाई 2024
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार एवं उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वय से प्रदेश मेें बाढ़ आपदा के प्रति अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील जनपदों सहित समस्त 44 जनपदों में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज के तृतीय चरण की बैठक एवं जनपदों द्वारा की जा रही कार्यवाही की ऑनलाइन मोड में लाइव स्ट्रींिमंग का आयोजन कल 25 जुलाई, 2024 को प्रातः 09ः00 बजे से योजना भवन कक्ष संख्या-111 में राहत आयुक्त, श्री जी0एस0 नवीन कुमार की उपस्थिति में किया जायेगा। इसका उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित एवं सम्भावित जनपदों में बचाव एवं राहत कार्यों के बारे में जानकारी देना है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री राम केवल ने दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा को सुदृढ़ करने हेतु जनपदों के साथ मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से राज्य स्तर पर प्रत्येक विभाग और उसके जिलों की आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know