जौनपुर। सम्मान समारोह में ऊमर वैश्य समाज के 33 मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। बच्चे ही भविष्य के कर्णधार है इनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए ऊमर वैश्य समाज दृढ़ संकल्पित है। समाज के उत्थान के लिए ऊमर वैश्य समाज जन जागरुकता अभियान चलाएगी।
उक्त बातें रविवार को नगर के श्रृष्टि पैलेस में जनपदीय ऊमर वैश्य समाज द्वारा आयोजित स्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ऊपर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने कही। कहा कि ऊमर वैश्य समाज के हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट में अच्छे अंकों से सफलता हासिल करने वाले ऊमर वैश्य छात्र छात्राओं को सम्मानित करने हेतु पूरे जिले में कुल चार स्थानों पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। आज समारोह में ऊमर वैश्य समाज के कुल 33 छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। ऊमर वैश्य समाज द्वारा आयोजित होने वाले नि: शुल्क स्वजातीय विवाह समारोह में अब तक कुल तीन आयोजन हुआ जिसमें अब तक 16 लाख रुपए बचे हुए हैं। समाज ने यह निर्णय लिया है कि बचे हुए पैसों से ऊमर वैश्य समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के शिक्षा व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने हाईस्कूल के प्रतिभाशाली छात्र सूर्यांश , उत्कर्ष, आंशिक, समृद्धि, तृष्णा,रिया, हर्ष, छवि, अंजलि, प्रियांशी, सूर्यांश,अभय,गुनगुन, समीक्षा,नीरज,जिया कुमकुम, प्रीति, श्रृष्टि,ओम,गौरी,रवि एवं इण्टर मीडिएट के आयुषी, रानी,यश, श्रुति, जयश्री, वेदिका,स्नेहा, सिमरन, विशाल, प्रार्थना,सोहानी भूमिका ऊमर वैश्य समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बैग, पुस्तकें एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर डा० राजेश कुमार गुप्त, संतोष कुमार गुप्त, शिव प्रसाद गुप्त, दिनेश गुप्ता, राकेश गुप्ता,राजीव कुमार गुप्त, अनिल कुमार भूरे, सदाशिव गुप्त, मनोज कुमार गुप्त, राजेश कुमार गुप्त, बाबा गुप्त, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा० राकेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ऊमर वैश्य समाज के प्रबुद्ध जन छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know