औरैया // जिला मुख्यालय ककोर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में बुधवार को रोजगार मेला एवं करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें जिलेभर से 205 युवाओं ने पंजीकरण कराया और विभिन्न कंपनियों से आए अधिकारियों को साक्षात्कार दिया, जिनमें 98 युवाओं को चयनित कर उन्हें ऑफर लेटर भी दिए गए,रोजगार मेला का शुभारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष शुभम चौधरी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने रोजगार में आए युवाओं से कहा कि वह नौकरी के लिए चयनित होने पर नौकरी करने जरूर जाएं। यह न सोचें कि उन्हें योग्यता के अनुसार कम रुपये मिल रहे हैं अनुभव होने पर वही कंपनी आपको अधिक रुपये देगी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में आए युवाओं का सही मार्गदर्शन भी किया गया साथ ही करियर काउंसलिंग भी कराई गई, मेले में 205 युवाओं ने नौकरी पाने के लिए पंजीकरण किया इनका कानपुर, दिल्ली, आगरा, लखनऊ से आईं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सुब्रोस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, यूनीपार्ट इंडस्ट्रीज, फुरुकावा मिंडा, एलआईसी प्राइवेट लिमिटेड, कल्पतरु स्किल्स डवलपमेंट आदि कंपनियों कंपनियों से आए अधिकारियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया इसमें चयनित 98 युवाओं को ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए, जिन्हें पाकर युवाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि निजी क्षेत्रों में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय आदि ने सहयोग प्रदान किया।
औरैया :- रोजगार पाने पहुंचे 205 युवाओं में से 98 को मिला ऑफर लेटर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know