200 रू गायब होने पर, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने 50 बच्चों को क्लास में बंधक बनाकर पीटा

हैदरगढ़/बाराबंकी

मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर बारा गांवा का है जहाँ पर गुरु और शिष्य के मध्य रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है! 

शिक्षिका सपना जायसवाल ने मर्यादा की सारी हदें पार करते हुये कक्षा 3,4 और 5 के समस्त बच्चों को क्लास में बंधक बनाकर पीटा, काफी बच्चे इस डर से गुरुवार को स्कूल नहीं गये कि कल बच्चों को पीटा गया था और आज फिर पीटा जायेगा!

 बुधवार को छुट्टी के बाद बच्चों ने अभिभावकों को जाकर सारी घटना की जानकारी दी तो आक्रोशित अभिभावकों ने गुरुवार को सुबह स्कूल का घेराव कर लिया जिसके बाद हैदरगढ़ पुलिस को मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करना पड़ा, पता चला है


 कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रामपुर की सहायक अध्यापिका सपना जायसवाल अपना पर्स स्कूल में ही किसी स्थान पर रखकर भूल गयी जिसके बाद वो पर्स स्कूल की बाउंड्री वाल के बाहर किसी बच्चे को पड़ा मिला और वो पर्स शिक्षिका ने चेक किया तो उसमें रखे 200 रूपये नहीं थे जिसके बाद शिक्षिका आगबबूला हो गयी और बच्चों को डांटने और फटकारने के बाद पुलिस से पकड़वाने की धमकी भी दी ये बात शिक्षिका ने हमारे संवाददाता के सामने खुद कबूल की लेकिन बच्चों ने कहा कि उन्होंने पर्स नहीं चुराया है तो मैडम जी का पारा और चढ़ गया और बच्चों की एकतरफ से पिटाई शुरू कर दी! 


बच्चों के अभिभावकों का ये भी आरोप है कि स्कूल का कोई भी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचता है और पढ़ाई पर भी ध्यान नही दिया जाता! बच्चों की पिटाई के मामले में अभिभावकों ने पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की है! जब हमारे बाराबंकी संवाददाता ने खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया!

 अब देखना है इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या मामले को सांठगांठ करके यूँ ही निपटा दिया जायेगा! चूंकि खंड शिक्षा अधिकारी पर पहले से ही शिक्षक संघ भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुका है जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने