निदेशक व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारियों के रिक्त पदों के सापेक्ष 19 अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी
लखनऊ: 18 जुलाई, 2024
माननीय मुख्यमंत्री जी के अनुमोदन से निदेशालय सैनिक कल्याण एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के 19 रिक्त पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं यह जानकारी अतिरिक्त निदेशक (पुनर्वास)/विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान (अ0प्रा0) ने दी हैं।
श्री चौहान ने बताया है कि इस भर्ती प्रक्रिया को प्ररम्भ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में उ0प्र0 में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति किये जाने के लिये केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों का पैनल तैयार करवाकर गत 11 जून से 13 जून 2024 को 134 अफसरों का साक्षात्कार लिया गया था। पैनल की अध्यक्षता समाज एवं सैनिक कल्याण के प्रमुख सचिव, डा0 हरिओम आई.ए.एस. द्वारा की गयी थी।
अतिरिक्त निदेशक (पुनर्वास) ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके परिवारजनों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये प्रतिबद्ध है तथा सैनिकों के प्रति संवेदनशील और सजग होकर निरन्तर कार्य कर रही है। उ0प्र0 सरकार ने यह सुनिश्चित् किया है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को जिले स्तर पर त्वरित व प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए, साथ ही साथ राज्य स्तर पर सैनिक कल्याण विभाग के रिक्त हो रहे निदेशक पद के लिये चयन प्रक्रिया जून माह में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पूर्ण की गई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के अनुमोदन से ब्रिगेडियर अतुल कुमार,सेना मेडल (अ0प्रा0)का चयन हुआ और उनके द्वारा 28 जून 2024 को निदेशक,सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास,उ0प्र0 का कार्यभार ग्रहण किया गया।
उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश है और लगभग 5 लाख पूर्व सैनिर्क इस राज्य में निवास कर रहे है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय स्थापित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know