बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरिजेश कुमार तिवारी थाना महाराजगंज तराई एवं SOG प्रभारी सत्येन्द्र बहादुर सिंह मय टीम के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज तराई पर दिनांक 11 व 13 जुलाई 2024 को घटित घटनाओं का सफल अनावरण किया गया ।
थाना महराजगंज तराई पर दिनांक 11.07.2024 को प्राप्त सूचना पर एक लावारिस पिकअप ग्राम मुजहनी से प्राप्त हुआ के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम तथा दिनांक 13.07.2024 को पीआरवी द्वारा मिली सूचना पर ग्राम साहेबनगर के पास लावारिस अवस्था में खड़ा ट्रक रजि0नं0 UP 62 AT 8854 जिस पर गोवंश लदे हुए थे जिस आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/2024 धारा 3 / 5(क) / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया । थाना स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम द्वारा क्षेत्र में तलाश पतारसी सुरागरसी किया गया एवं प्रकाश में आये अभियुक्तगणों 1.नासिर आलम पुत्र रफीक 2.शहजाद पुत्र मोहब्बती 3.बंगाली पुत्र सोनपाल 4.अयूब पुत्र फकीरे निवासीगण बंजाराटोला थाना महराजगंज तराई बलरामपुर को सेमरी चौराहा से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । शहजाद पुत्र मोहब्बती उक्त दोनो मुकदमों में अभियुक्त है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know