भा.कृ.अ.प. - केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में दिनांक 12 जुलाई, 2024 को मनाया जायेगा 45 वां स्थापना दिवस


केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में दिनांक 12.07.2024 को संस्थान का 45 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा । कार्याक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पदम भूषण पुरूस्कार से सम्मानित डॉ0 आर.एस. परौदा, पूर्व सचिव डेयर एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं संस्थापक अध्यक्ष, ट्रस्ट फोर एडवांसमैंट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज  के द्वारा की जायेगी एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 ए.के गौर, सहायक महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, डॉ0 ए,के. तोमर, निदेशक, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, राजस्थान एवं डॉ0 पी.के. रॉय, निदेशक, सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपुर राजस्थान की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी ।


केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान ने पिछले 45 वर्षों में बकरी पालन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है । संस्थान ने बकरी की नई नस्लों के विकास, रोग प्रबंधन, आहार सुधार और प्रजनन तकनीकों में उल्लेखनीय प्रगति की है । इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण हैं वैज्ञानिक सत्र जिसमें बकरी पालन के क्षेत्र में नवीनतम शोध प्रस्तुत किए जाएंगे, प्रदर्शनियाँ विभिन्न बकरी नस्लों, उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन, सम्मान समारोह उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और पशुपालकों को सम्मानित किया जाएगा, तकनीकी कार्यशालाएँ बकरी पालन की उन्नत तकनीकों पर व्यावहारिक जानकारी और प्रशिक्षण ।



इस स्थापना दिवस का मुख्य उद्देश्य बकरी पालन के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए गए शोध, नवाचार और उपलब्धियों को प्रस्तुत करना और कृषि समुदाय को नवीनतम तकनीकों और अनुसंधान के बारे में जागरूक करना है ।

संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली किसानों एवं बकरी पालकों से अनुरोध करते हैं कि इस विशेष अवसर पर संस्थान के साथ शामिल हों और बकरी पालन के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी और नवाचारों का लाभ उठाएं ।


(पी.के. शर्मा)

जनसंपर्क एवं प्रोटोकॉल अधिकारी


प्रतिलिपिः समस्त सम्मानित अखबारों एवं न्यूज चैनलों के पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि वह उक्त प्रेस नोट को व्यापक स्तर पर प्रकाशित कर किसानों एवं बकरी पालकों को जागरूक करने की कृपा करें ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने