अशोक विश्वकर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना से बड़ी खबर सामने आई है। हाइवे पर सुनसान जगह पर कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मौका देख लोगों से कट्टे की नोक पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। मामले को लेकर फरियादी प्रदीप पटेल ने थाना देवेंद्रनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 जून को रात के समय रीवा से अपने घर डुबकी वापस आ रहा था। तभी फूलवारी तिराहा के आगे 2 मोटर साइकिल में सवार 3 लोगों ने मेरी मोटसाइकिल को रोककर मेरी तलाशी ली। और मेरी कनपटी में कट्टा अड़ाकर बोले की जो भी पैसे हो निकालो वरना जान से मार देंगे। मेरे पास पैसे नहीं होने के कारण बदमाशों ने मोबाइल और मोटरसाइकिल छीनकर ले गए। फरियादी की शिकायत पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले में गठित पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करना शुरू किया। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला गया। जिसके माध्यम से दो आरोपी का पता चला। मामले में पुलिस ने दो संदेही व्यक्तियों को नागौद के पास से पकड़ा। और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी सूरज दहिया निवासी ग्राम थाना नागौद और मोहित उर्फ रजनी दहिया निवासी पीपल चौराहा नागौद से पूछताछ कर रही है। जिनसे अन्य मामलों के भी खुलासा होने की संभावना है। घटना में लूटा गया 1 मोबाइल, 1 मोटसाइकिल और घटना में प्रयुक्त 1 अवैध कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने