राजकुमार गुप्ता
मथुरा जनपद के थाना जैत इलाके में मंदिर की वेश कीमती जमीन पर विवाद जारी था जिसने एसडीएम छाता की कोर्ट मै मामला भी विचाराधीन हैं, कई बार भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई जिसमे पूर्व मैं खड़े हरे पेड़ों मै आग तक लगा दी मंदिर के महंत द्वारा कई बार एसडीएम छाता को मामले मै निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की पर एसडीएम छाता द्वारा भूमाफियाओं की कार गुजारी पर आखों पर पट्टी बाध कर गांधारी की भूमिका अदा की जा रही है। मामला मथुरा के जैत इलाके के आझाई चौकी का रहा है। कल आझइ चौकी से कुछ बर्दीधारी कर्मी प्राइवेट गाड़ियों में सवार हो विवादित जमीन मै दाखिल हुए उसके पश्चात कानूनगो और पटवारी भी मौके पर पहुंचे। मंदिर पक्ष को जव सूचना मिली तो मंदिर महंत भी मौके पर पहुंच गए वहा देखा कि सरकारी कर्मचारी विवादित जमीन मै घुसे हुए है पूछताछ की गई तो महंत को बताया कि कुछ नाप तोल करनी है। पीछे से भूमाफिया अपने साथ लाव लश्कर के साथ पहुंच गए और साथ मै टैक्टर मै लेकर और बाउंड्री करने के सारे इंतजाम साथ ले गए। मंदिर महंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अधिकारियों से पूछताछ करनी चाही तभी वर्दी धारी लोगो ने धमकाना चालू कर दिया। जव उच्च अधिकारियों से बात कराने की कहा तो निकल लिए बर्दी धारियों के हटते ही भू माफिया के लोग सक्रिय हो कर हथियारों को लहराते हुए मंदिर महंत की ओर लपकने लगे बढ़ी मुश्किल से महंत ने बहा से निकल कर अपनी जान बचाई भू माफियाओं के लोगो द्वारा मंदिर महंत को इस कदर धमकाया की अगर कही शिकायत की तो तेरे पते भी नही पड़ेंगे कि कहा गायब हो गया मथुरा जिला प्रशासन से लेकर इलाके के मंत्री तक हमारे लोग है सबको इस ज़मीन का प्रसाद पहुंच गया है कोई तेरे काम नही आयेगा। वहा से निकलने के बाद एसडीएम छाता को कई बार कॉल कर अवगत कराने की कोशिश की पर एसडीएम छाता द्वारा कोई रिस्पॉन्स नही दिया गया। इस प्रकार की अचानक घटी घटना से मंदिर महंत काफी डरे हुए हैं मंदिर महंत का कहना है जव मथुरा जनपद का एसडीएम पद पर बैठा व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का फर्ज नही निभा पा रहा है जिसके संज्ञान मैं सारा मामला है। तो कोन हमारी सुनेगा इसी तरह मंदिर मठ की जमीनों को भूमाफिया कब्जा कर रहे है मंदिर महंत मथुरा प्रशासन की कार्यप्रणाली से आहत हो जल्द योगी आदित्यनाथ के दरबार मै अपना और अपने भगवान का मामला रखेगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने