राजकुमार गुप्ता
मथुरा आज दिनांक 25 जून 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने किसानो की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग के लिए मंडी सचिव कार्यालय पहुंचकर मंडी सचिव राजेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में कार्यवाहक मंडी सचिव पंकज शर्मा को किसानो की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व किसानो की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग के लिए मंडी सचिव कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता जय जवान जय किसान जो अधिकारी न्यायी है वह हमारा भाई है। किसानों को न्याय दो न्याय दो जो ना माने झंडे से वह मानेगा डंडे से के गगन भेदी नारे लगाते हुए मंडी सचिव कार्यालय पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल महानगर के प्रमुख महासचिव सुनील चौधरी जन सेवक भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर सचिव प्रदीप कुमार ने कार्यवाहक मंडी सचिव को अवगत कराया मथुरा मंडी समिति में किसानों के अनाज के लिए कोई भी टीन सेट खाली नहीं है सभी टीन सेट पर व्यापारियों के कब्जे हैं जिससे किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा रहता है  किसानो का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ था कल की बारिश में किसानों का अनाज मूंग ,बाजरा, मक्का बारिश के पानी से बह गया इस भीषण गर्मी में मंडी समिति में किसानों को पीने का पानी भी नहीं मिलता पूरे मंडी समिति में किसानों के लिए एक प्याऊ भी मंडी समिति द्वारा नहीं लगाई गई किसान मंडी में आकर अपने पैसे से पानी खरीदने को मजबूर है रात में रुकने के लिए भी मंडी समिति में किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं है कल की बारिश में किसानों का काफी नुकसान हुआ है इन सभी समस्याओं से कार्यवाहक मंडी सचिव पंकज शर्मा को अवगत कराया गया कार्यवाहक मंडी सचिव ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन किसान नेताओं को दिया उसके बाद ही किसान नेता मंडी सचिव कार्यालय से बाहर आए।
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर संयोजक विजय सिंघल ने संयुक्त रूप से कहा मथुरा मंडी समिति में किसानों के हित के लिए कोई भी सुविधा नहीं है  मूग की बोली मंडी समिति  समय से नहीं लगती व्यापारी मंडी समिति में अपनी मनमानी कर रहे हैं बोली ना लगने से किसानों का माल कम दामों में बिकता है जिससे किसानों का उत्पीड़न होता है अगर 48 घंटे के अंदर किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मथुरा मंडी समिति कार्यालय पर होगा एक बहुत बड़ा आंदोलन इस मौके पर प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह जीतू सिंह रविंद्र प्रधान वीरेंद्र सिह अमरा का नगला हर्ष चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने