बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए योगासन एवं ध्यान जरूरी....

टीम दिव्य आशीष योग संस्थान 


विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास जैसे बौद्धिक, शारीरिक, एवं मानसिक इत्यादि के लिए दिव्य आशीष योग संस्थान ने संस्था की सचिव नेहा खरे, कोषाध्यक्ष डॉ० संतोष, संरक्षिका लक्ष्मी देवी, चांदनी शुक्ला के सानिध्य में आयोजित किया, 11 दिवसीय किड्स योगा समर कैंप 12 जून 2024 से 22 जून 2024 तक। इन 11 दिनों में बच्चों को अनेक प्रकार की शिक्षा दी जाएगी जैसे योगासन, प्राणायाम, ध्यान, क्राफ्टिंग, निबंध लेखनी, सिंगिंग, डांसिंग, एंकरिंग, इंडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, एवं इसके अतिरिक्त आंचलिक विज्ञान नगरी भ्रमण इत्यादि। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के योग्य योग प्रशिक्षक (दिव्या पांडे, खुशी सोनकर, पलक चौरसिया), मेंहदी आर्टिस्ट (स्वाती चौरसिया, अंजली, कनौजिया, नैंसी कनौजिया), क्रॉफ्ट मेकिंग (महक कनौजिया, मांशी राज), एवं आयोजनकर्ता राज कनौजिया एवं टीम।

संस्था के प्रमुख व्यक्ति आशीष जी बताते हैं कि इस 11 दिवसीय इस योग शिविर का उद्देश्य बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सही रखने के साथ-साथ उनमें छुपी उनकी प्रतिभा और हुनर को आगे बढ़ाना है।

4 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. Very good work Team DAYS
    Many many congratulations 👏🏼🎉

    जवाब देंहटाएं
  2. Very Informative, Healthy And very effective☺️kids yoga summer camp with Team DAYS ☀️🏕️

    Very positive environment🌻 for kids and very good 😊

    जवाब देंहटाएं
  3. Very informative🌻Healthy And very effective kids yoga summer camp🏕️With Team DAYS ✨❣️


    Very positive🌻environment for kids and very good 🏕️

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारे दिव्या आशीष योग संस्थान पर 12 जून से किड्स योग समर कैंप का आयोजन किया गया है और 22 जून तक के चलेगा इसमें बहुत सी बच्चों को रोज डेली एक नई सीख दी जाती है जिससे बच्चों को बहुत ही अच्छा लगता है धन्यवाद दिव्या आशीष योग संस्थान

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने