मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा ब्रज चौरासी कोस संकल्प यात्रा तृतीय चरण में आज ताल वन, कमोद वन, पहुंची यहां पर सभी बृजवासियों ने एक स्वर में संकल्प लेते हुए भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि से मुगलकालीन अतिक्रमण को हटाकर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।
श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के हिंदू पक्ष कार अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि संकल्प यात्रा से भारी संख्या में बृजवासी जुड़ रहे हैं प्रत्येक गांव में श्री कृष्ण के प्रति आस्था का सैलाब उम्रण रहा है जनमानस अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण को मूल व गर्भगृह में विराजमान करना चाहता है जो मुगल आक्रमणकारी यो हथीया रखा है
यात्रा संयोजक राजेश पाठक, महासचिव अश्वनी शर्मा, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, पं जयराम शर्मा
ने कहा कि हम प्रभु से कामना करते हैं जल्द ही अदालत में सनातनियों को न्याय मिले और मुगल वंशजों की यह निशानी पूर्णतय मिट जाए यात्रा में प्रमुख रूप से डॉक्टर जमुना शर्मा, रिचा शर्मा, राहुल गौतम, महाराज सिंह, मनोज सिंह, राजेश शास्त्री, बबीता अग्रवाल एडवोकेट, पवन बाबा, उषा सोलंकी, विनीत शर्मा, डॉ उमा शर्मा, चित्र सलोत्री, विजयलक्ष्मी सारस्वत, ज्योति शर्मा, अन्य पचौरी, प्रतीक्षा, आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know