जिलाधिकारी ने बताये भीषण गर्मी व लू से बचाव के टिप्स, सुरक्षा उपायों को अपनाने एवं सतर्क रहने की अपील, एडवाइजरी जारी।
मौसम विभाग द्वारा जनपद में हीटवेव को लेकर येलो एलर्ट जारी, जनसामान्य से सतर्क रहने एवं बचाव की अपील।
स्वास्थ्य, पशुपालन, नगर निकायों के अधिकारी जनसामान्य को भीषण लू से बचाने के लिए सुनिश्चित करें आवश्यक प्रबंध -जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह।
जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने बताया है कि मौमस विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा तथा वर्तमान में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। मौसम विभाग द्वारा गर्मी/हीटवेव को लेकर जनपद में येलो एलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि जनसामान्य हीटवेब (लू) से बचाव को लेकर सतर्क रहें तथा बचाव के उपायों को जानें एवं अपना तथा समुदाय का बचाव कर सकें।
जिलाधिकारी ने लू से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।
उन्होंने बचाव के बारे में बताया कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि लू व गर्म हवा से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know