मथुरा । गत 9 जून को प्राइवेट बस चालक द्वारा पुलिस कर्मी से की गई अभद्रता के मामले में सामाजिक कार्य कर्ता पंडित धीरज शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन दीपक कुमार से शिकायत की है आरोप लगाया है कि थाना जैंत पुलिस की मिलीभगत से छटीकरा चौराहे पर अवैध बस अड्डा संचालित है । इसकी एवज में पुलिस मोटी महीनेदारी लेती है। प्राइवेट बसें और ईको कारें दिल्ली के लिए सवारी भरती हैं। जिससे जाम लग जाता है। गत 9 जून को प्राइवेट बस चालक द्वारा दिल्ली की सवारी भरी जा रहीं थी जिससे जाम लग गया। छटीकरा ड्यूटी पर तैनात थाना जैंत के पुलिस कर्मी सत्यभान यादव जाम खुलवाने पहुंचे और चालक से बस हटाने को कहा। पुलिस कर्मी के कहने से बस चालक ने बस तो नहीं हटाई और अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसकी सूचना पुलिस कर्मी सत्यभान यादव ने थाना जैंत पर दी । थाना जैंत से कांस्टेबल कपिल कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल बस को चालक सहित थाना जैंत पर ले गए। बस और चालक को उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव ,मुंशी रोहित के सुपुर्द कर दिया। जानकारी हुई कि उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव, मुंशी रोहित कुमार ने बस और चालक को 19 हजार रुपए लेकर बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। सामाजिक कार्य कर्ता पंडित धीरज पचौरी की शिकायत पर आईजी दीपक कुमार ने एएसपी सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह को जांच सौंपी है , सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने घटना की जांच करनी शुरू कर दी है।
प्राइवेट बस चालक द्वारा पुलिस कर्मी से की गई अभद्रता के मामले में चालक और बस को बिना कार्रवाई के छोड़ दिए जाने पर आईजी ने बिठाई जांच
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know