जलालपुर।अम्बेडकर नगर। निरीक्षण हेतु पहुंचे बिजली विभाग के जेई को मांगने पर पांच हजार रुपये न देकर विद्युत उपकेंद्र में जमा कर देने से नाराज जेई द्वारा मुर्गी फॉर्म की बिजली काट दी गयी। प्रचंड गर्मी में बिजली कटने की वजह से साढ़े चार सौ मुर्गियों के मरने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कारवाई है। प्रकरण जलालपुर विद्युत उपखंड के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन नेवादा का है। पीड़ित रमेश यादव निवासी ग्राम बरईपुर वल्लीपुर पोस्ट मठिया तहसील जलालपुर ने बताया कि उसके द्वारा मुर्गी फार्म संचालन हेतु विद्युत विभाग द्वारा व्यवसायिक कनेक्शन लिया गया है जिसका बिजली का बिल नियमित रूप से जमा किया जाता है। उक्त कनेक्शन पर वर्तमान बिल मात्र 9626 रूपये ही बकाया है। बीते बुधवार को नेवादा उपकेंद्र पर तैनात जेई रोहित कुमार द्वारा मुर्गी फार्म पर पहुंचकर कनेक्शन तथा बिल की जांच करते हुए तुरंत बिल जमा करने की बात कही गई जिस पर उपभोक्ता द्वारा 24 घंटे का समय माँगा गया। पुनः जेई द्वारा पांच हजार रूपये जमा करने की मांग की गई जिस पर उपभोक्ता द्वारा पांच हजार रूपये विद्युत उपकेंद्र नेवादा में जमा कराया गया। पैसे देने की बजाय उपकेंद्र में जमा करवा देने से नाराज अवर अभियंता रोहित कुमार ने उपभोक्ता की केबल कटवा दी। भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई बाधित होने की वजह से मुर्गी फार्म की लगभग साढ़े चार सौ मुर्गियों की मौत हो गयी। उपभोक्ता द्वारा इसकी लिखित शिकायत उपकेंद्र पर करने से विद्युत कनेक्शन तो जोड़ दिया गया किंतु आरोपी अवर अभियंता पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस बीच आरोपी अवर अभियंता द्वारा पुनः बिजली कटवाने तथा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी गई। विद्युत विभाग की मनमानी से आहत उपभोक्ता द्वारा मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोपी अवर अभियंता रोहित कुमार के विरुद्ध उचित कार्रवाई तथा मुआवजे की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में जलालपुर उपखंड के अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने