मथुरा । चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि विद्युत अधिकारियों द्वारा मनमानी कर शोषण किया जा रहा है। उनका आरोप है कि वृंदावन के प्राचीन आश्रम टटिया स्थान पर बिजली का उपयोग केवल ट्यूबवेल से पेड़ों में पानी देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार बिजली का उपयोग नहीं होता । प्राचीन परंपरा के अनुसार आश्रम पर रोशनी के लिए दीपक जलाए जाते हैं। हवा के लिए हाथ के पंखे का उपयोग किया जाता है। आश्रम पर पानी का ट्यूबवेल चलाने के लिए एलएमवी 5 का लाइट कनेक्शन करवाया गया है। जिसका बिल 20 अप्रैल 2024 को 1409 रुपए आया जिसका आश्रम द्वारा भुगतान किया गया । विद्युत विभाग वृंदावन के जेई दीपक कुमार की रिपोर्ट पर कनेक्शन को सहायक अभियंता राजस्व मोहित कुमार ने धन उगाही के उद्देश से आश्रम के इस कनेक्शन के टैरिफ को एलएमवी 4 में बिना सूचना के परिवर्तित कर दिया गया है। जिसका बिल 6 जून 2024 को 1 लाख 682 रुपए भेजा गया है। ऊर्जा मंत्री से शिकायत कर दोषी बिजली अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वृंदावन के प्राचीन आश्रम टटिया स्थान पर बिजली विभाग की मनमानी ,चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की ऊर्जा मंत्री से शिकायत
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know