अंबेडकरनगर।
 लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद क्षेत्र अकबरपुर में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें न सिर्फ बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण व नवीनीकरण होगा बल्कि अन्त्येष्टि स्थल का सुंदरीकरण भी होगा। इस संबंध में शनिवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से बजट को मंजूरी प्रदान की गई।लंबे इंतजार के बाद शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2024-25 के लिए 73 करोड़ 80 लाख 70 हजार रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पहले वर्ष 2023-24 के वास्तविक आय 44 करोड़ 29 लाख 21 हजार 322 रुपये व वास्तविक व्यय 36 करोड़ 47 हजार 569 रुपये की जानकारी दी गई।इसके बाद 2024-25 की अनुमानित आय 50 करोड़ 30 लाख 36 हजार रुपये बताई गई। पिछले वर्ष की विभिन्न मदों से बचत आय 23 करोड़ 76 लाख 22 हजार 418 रुपये को जोड़कर कुल रकम 74 करोड़ छह लाख 98 हजार 418 रुपये बताई गई। इसमें से 73 करोड़ 80 लाख 70 हजार रुपये की राशि से विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि न सिर्फ क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी बल्कि नई सड़क का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मीरानपुर, शिवालय घाट स्थित अन्त्येष्टिस्थल का सुंदरीकरण होगा। मार्ग प्रकाश के लिए 500 एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
उधर, चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पूरी गंभीरता दिखाई जा रही है। इस दौरान सभासद कंचन, दुर्गावती, अतुल वर्मा, ऊषा देवी, प्रदीप मिश्र, कविता देवी, रेखा, शबीना खातून, वैभव, नीतू चौहान, बेबी तबस्सुम, अशोक कुमार, संदीप चौहान, कांजी सरल, राजकुमार, शिवकुमार, अनीता देवी, सुरेंद्र गुप्ता, आदित्यप्रताप आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने