उतरौला बलरामपुर तहसील उतरौला क्षेत्र में नदी व तालाबों में मछलियों के शिकार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग वलिस
विभाग के अधिकारियों को चेकिंग अभियान चलाकर मछलियों का शिकार करने वाले पर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं।सहायक मत्स्य निदेशक विनोद कुमार वर्मा व वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक रेवती रमन चौधरी ने जिलाधिकारी बलरामपुर को अवगत कराया कि बरसात में मेजर कार्प मछलियों जैसे कतला,रोहू,नैनी व विदेशी कार्प मछलियां जैसे ग्रास कार्प,सिल
वर कार्प,कामन कार्प आदि अधिकांश मछलियां प्रजनन करती हैं। नदियों व प्राकृतिक जलाशयों के सभी प्रकार की मछलियों के शिकार पर जिलाधिकारी ने 15 जून से लेकर 30 जुलाई तक और 15 जून से 30 सितंबर तक रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य को आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व प्रदीप कुमार के साथ तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों तथा सभी ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारियों ,थानाध्यक्षों और सभी नगर निकायों के ई ओ को डी एम ने इस बाबत पर सख्त निर्देश दिए हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know