जौनपुर। भरतनाट्यम व क्लासिकल डांस बच्चो ने समर कैंप में सीखे
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में निःशुल्क समर कैंप के समापन अवसर पर सभी बच्चों को खेल, कौशल, गीत, नृत्य व भरतनाट्यम की शिक्षा दिया गया। जिसमें बालिकाओं को कत्थक व पंजाबी नृत्य भी सिखाए गए। कैम्प में 78 छात्रों ने प्रशिक्षण लिया।
इस दौरान कोरियोग्राफर जितेंद्र कुमार व सहयोगी आकाश ने एक माह में बच्चों को कत्थक,भरतनाट्यम ,क्लासिकल डांस, पंजाबी डांस, बॉलीवुड स्टाइल, हिप हॉप, फ्री स्टाइल व जार्ज आदि का प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में आर्यन, राघव,कार्तिक, सुमित, नंदिनी,मीरा,प्रिया,कशिश, अनुष्का, आराध्य, शिवांगी व अनुप्रिया आदि बच्चो को विद्यालय प्रबंधक आलोक गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कत्थक नृत्य व भरतनाट्यम एक भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस धरोहर को हमें विरासत में देना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवचंद तिवारी, डांस टीचर जितेंद्र कुमार, सुभाष मिश्रा रंजीत गुप्ता पूजा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व नीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know