जौनपुर। किसानों और व्यापारियों को मंडी समिति में आरो मशीन न होने से दिक्कत
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में आरो मशीन न होने से किसानों,मजदूरों व व्यापारियों को घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है, फिर भी यहां पर शीतल पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है और तो और आधा दर्जन पानी की टंकी बनाया गया है।
लेकिन उसमें अधिकांश टोटी टूट गया है। टंकी के अगर बगल साफ सफाई नहीं है। झाड़ झंकार व गंदगी से पटा हुआ है। जो हमेशा दुर्गंध देता रहता है। व्यापारियों का कहना है कि बार बार इसकी शिकायत करने के बाद भी सुनी नही जा रही है। हजारों की संख्या में लोग रोजाना यहां पर क्रय विक्रय के लिए आते जाते हैं फिर भी शीतल पेयजल की यहां व्यवस्था नहीं है। मंडी सचिव सुजीत उपाध्याय ने बताया कि साफ सफाई व आरो मशीन के लिए प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know