विकास संबंधी कार्यों के लिए चेयरमैन डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सम्बंधित मंत्रियों व अधिकारियों को लिखा पत्र।
सीबर लाइन,विधुत पोल,पानी लाइन के कारण से क्षतिग्रस्त को तत्काल ठीक कराने का निर्देश।आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉं धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बलरामपुर नगर के विकास के लिए चल रही विभिन्न परियोजनाओं को गति देने व तमाम समस्याओं के निराकरण हेतु नगर विकास मंत्री डॉ ए के शर्मा,जिलाधिकारी,अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड,अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड,अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया है। पत्र में ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत करने,विद्युत पोल के कारण पानी के पाइप लाइन को नुक़सान पहुंचने,जलभबार बार पुरानी पाइप लाइन को नुक़सान पहुंचाने से पेयजल की समस्या,तथा नगर के चारों तरफ मौजूद बांधों की मरम्मत करने जैसे तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया है।
ज्ञातव्य हो कि बलरामपुर नगर में पिछली बार आये बाढ़ के कारण तमाम सारे मोहल्लों में पानी भरने के कारण बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था बाढ़ का पानी वीर विनय चौक तक आ पहुंचा था । इस बार बाढ़ की विभीषिका से ऐसा न हो और बरसात के पानी के कारण जलभराव न हो इसकी तैयारी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तमाम कार्य करायें जा रहे हैं और अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित मंत्री,अधिकारी को पत्र के जरिए अवगत कराया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know