अंबेडकरनगर।
लगभग तीन माह बाद शनिवार को जिले के सभी पांच तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक बार फिर फरियादी उम्मीदों के साथ पहुंचे। किसी को पांच वर्ष से न्याय का इंतजार है तो किसी को तीन वर्ष से समस्या के निस्तारण का। किसी की पुश्तैनी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा है तो कहीं भूमि का फर्जी ढंग से एग्रीमेंट कर दिया गया। शनिवार को अलग-अलग तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों से टीम ने बात की तो उनका दर्द कुछ इस प्रकार से छलका
*20 बार दर्ज कराई शिकायत, नहीं मिला न्याय*
सैरपुर उमरन निवासी मीरा देवी जलालपुर तहसील में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं। कहा कि उनकी ग्रामसभा हाजीपुर स्थित खतौनी की भूमि पर विपक्षियों ने कब्जा कर रखा है। लगभग पांच वर्ष से न्याय के लिए जिम्मेदारों का चक्कर लगा रही हैं। 20 बार संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराया। इसके बाद भी अब तक न्याय नहीं मिल सका है।
*नहीं हो रही नाली की पैमाइश*
मंगुराडिला निवासी राजाराम शर्मा जलालपुर तहसील में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा कि उम्मीद है कि इस बार उनकी समस्या का निस्तारण हो जाएगा। कहा कि खेत में सिंचाई के लिए नाली की पैमाइश की मांग को लेकर 15 बार संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। अब तक निस्तारण नहीं हुआ है।
*नहीं मिला तालाब पर कब्जा*
टांडा तहसील मुख्यालय पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे किछौछा निवासी विवेक विश्वकर्मा ने कहा कि तालाब का पट्टा मिला था लेकिन अब तक उस पर कब्जा नहीं मिल सका है। इसके लिए बीते डेढ़ वर्ष से जिम्मेदारों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इसके लिए तीन बार संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन तालाब पर कब्जा नहीं मिल सका है।
*चार बार की शिकायत*
भिदूड़ निवासी नफीस अहमद टांडा तहसील में शिकायत दर्ज कराने के बाद बाहर निकले। उन्होंने कहा कि गांव में होलिका दहन स्थल पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। कब्जा हटाने को लेकर चार बार संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस बार उम्मीद है कि समस्या का निस्तारण हो जाएगा।
*विदेश से आकर दर्ज कराई शिकायत*
सिझौली निवासी गुलाम दस्तगीर अकबरपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। कहा कि वे अंडमान निकोबार में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। एक सप्ताह पहले जानकारी हुई कि सिझौली स्थित उनकी पुश्तैनी भूमि का कुछ लोगों ने फर्जी ढंग से एग्रीमेंट कर दिया है। इस पर एक सप्ताह पहले ही घर आए। जिम्मेदारों से शिकायत दर्ज कराने के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है कि समस्या का बेहतर ढंग से निस्तारण होगा।
*तेजी से निस्तारित हो रहीं समस्याएं*
संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। जो शिकायतें लंबित हैं, उनका भी बेहतर ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। -डॉ. सदानंद गुप्ता एडीएम
*536 शिकायतें आईं, बस 30 निपटाईं*
लगभग तीन माह बाद एक बार फिर से जिले के पांच तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें कुल 536 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई। इनमें 30 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।टांडा तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम अविनाश सिंह ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का बेहतर ढंग से निस्तारण किया जाए। जो शिकायतें लंबित हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो। इस बीच 78 शिकायतें आईं। 10 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसपी डॉ. कौस्तुभ के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील मुख्यालय भीटी में 104 शिकायतें आईं। इसमें छह का निस्तारण हुआ। इसी तरह जलालपुर में 146 में चार, आलापुर में 82 में पांच व अकबरपुर में 126 में पांच शिकायतों का निस्तारण हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know