लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ब्रजवासियों को उम्मीद थी कि श्री राम की नगरी अयोध्या से भाजपा की हार होने से भाजपा सरकार राम कृष्ण के भक्तो को मायूस नही करेगी। ब्रजवासियों को उम्मीद थी कि मथुरा जनपद में दो दो सांसद एक लोकसभा और एक राज्यसभा से है तो किसी न किसी एक को मोदी मंत्रीमंडल में जरूर जगह मिलेगी। पर मोदी सरकार ने मथुरा जनपद के दोनों सांसदों को इस योग्य नहीं समझा। मथुरा की जनता ने हमेशा हर परिस्थिति मै भाजपा का साथ दिया है पर केंद्र सरकार ने हमेशा मथुरा की जनता को मायूस किया है। मथुरा मैं भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी को तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी से भी ज्यादा रिकार्ड मतों से जिताकर भेजा फिर भी जनता को नजरंदाज करना मथुरा के मतदाताओं को रास नहीं आ रहा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मथुरा से केवल एक मंत्री इस बार बनाया गया। मथुरा वृंदावन विधानसभा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा को भी उत्तरप्रदेश सरकार मै मंत्री पद ना देकर ब्रजवासियों की अनदेखी की गई ।
मथुरा के लोकसभा और राज्य सभा दोनों मै सांसद मंत्री मंडल मै नही मिली जगह
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know