पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा  पुलिस लाइन में थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों का उनके बीट क्षेत्र के बारे में टेस्ट लिया गया। 
आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा बीट व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों का उनके बीट क्षेत्र के बारे में टेस्ट लिया गया, जिससे उनकी सजगता, भ्रमणशीलता तथा बीट क्षेत्र के लोगों से मेलजोल तथा उनकी कार्यपद्धति के बारे में पता कर और अधिक सुधार किया जा सके।
इस टेस्ट मेें बीट क्षेत्र में प्रमुख स्थानों, बैंको तथा उनके मैनेजरों के नाम व फोन नम्बर , धार्मिक स्थलों तथा उनके धर्मगुरूओ, हिस्ट्रीशीटर, सक्रीय अपराधी, ग्राम प्रधान तथा ग्राम प्रहरी, शस्त्र लाइसेंस धारक, प्रमुख प्रतिष्ठानों, पुलिस मित्र, राजनैतिक व्यक्तियों, सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हुये आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों , विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त लोगों आदि के बारें मे सवाल कर उनके बारे जानकारी की गयी । इसमें अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगों के बारे में अधिक जानने तथा उनसे बेहतर समन्वय स्थापित करने वाले बीट आऱक्षियों की सराहना की गयी। 

            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            वी. संघर्ष की रिपोर्ट
              9452137917
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने