जौनपुर। नाराज उपभोक्ताओं ने बार बार ट्रांसफार्मर जलने को लेकर किया प्रदर्शन
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव के कुम्हार बस्ती में लगा 10 केवीए के ट्रांसफार्मर अधिक भार होने के कारण बार-बार जल जा रहा है। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से बार-बार जल जा रहा है। जिससे लोग अंधेरे में रात गुजार रहे है। बिजली के अभाव में लोगों को मोबाइल चार्ज करने में परेशानी हो रही है। महीने भर से बिजली विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर जब भी लगाया जाता है, उसके कुछ ही घंटे बाद जल जा रहा है। इससे नाराज उपभोक्ता शनिवार को मछलीगांव उपकेंद्र पर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है। इस पर लोड अधिक होने के की वजह से बार-बार जल जा रहा है, जब तक इसकी क्षमता नहीं बढ़ाई जाती, तक तक इस तरह की समस्या होती रहेगी। उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए एसडीएम एसडीओ आदि को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाया गया। इस मौके पर अरविंद कुमार पाल, विजय प्रजापति, अनिल प्रजापति, अरविंद प्रजापति, राम अवध मौर्य, ज्ञान चंद्र प्रजापति, अशोक प्रजापति आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know