राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। बलदेव विकास खंड में तैनात ग्राम रोजगार सेवक पर ग्रामीणों ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। मुख्य विकास अधिकारी व बीडीओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम रोजगार सेवक अपने मृत भाई की जगह नौकरी कर रहा है।
मामला राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जुड़ा है। मामले की शिकायत लेकर पहुंचे नगला मथुरिया गांव निवासी रामबाबू, अंगद सिंह, अजीत कुमार, राम खिलौना का आरोप है कि विकास खंड में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर तैनात व्यक्ति फर्जीवाड़ा कर रहा है। 2007 में एकसीदेंड में उसके भाई वीरेंद्र सिंह की मृत्यु हो चुकी है। जबकि उक्त व्यक्ति फर्जी तरीके से वीरेंद्र सिंह बनकर ग्राम रोजगार सेवक की नौकरी कर रहा है।
वीरेंद्र सिंह के नाम से सरकार से वेतन प्राप्त कर रहा है। शिकायत करने वाले ग्रामीणों ने अधिकारियों से वीरेंद्र सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी भी दिखाई है। मामले की शिकायत सामने आने के बाद बीडीओ नेहा रावत ने प्रकरण पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र सिंह के नाम पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है। शिकायत सामने आने के बाद प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने