बबलू गर्ग!लोनी आगामी 1 जुलाई से लोनी बॉर्डर पर शुरू होने वाले अपने अनिश्चितकालीन धरने से पूर्व अंकुश जैन (सभासद वार्ड 41) ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है।मीडिया के रूबरूह होते हुए सभासद ने बताया कि जनसहयोग से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाला उनका यह धरना सरकार विरोधी मानसिकता रखने वाले उन विभिन्न विभागीय अधिकारियों व उनके समर्थकों के विरुद्ध है जो जानबूझकर जन समस्याओं का निस्तारण नहीं होने देना चाहते हैं. मगर विपक्षी खेमा धरने को सरकार के खिलाफ होने की अफवाह फैलाकर उसमें व्यवधान उत्पन्न करने जगत में लगा हैं। इस दौरान  देवेंद्र जैन, रविंद्र उर्फ बंधु एवं सुभाष कौशिक भी उनके साथ रहे।

गुलाब वाटिका मे स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान  सभासद अंकुश जैन उर्फ मिंकू ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी क्षेत्र में अनेक समस्याएं मुंह बांए खड़ी है. संदर्भ में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अनेक बार मौखिक व लिखित में शिकायती पत्र देकर उनके समाधान के लिए अपील की जा चुकी हैं मगर आजतक उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। सभासद का आरोप है कि सरकार विरोधी मानसिकता वाले ऐसे अधिकारी जानबूझकर जन समस्याओं का निस्तारण न कर भाजपा की योगी सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं. जिनके विरोध में उतरे क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से अब 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 1 जुलाई 2024 से लोनी बॉर्डर पर शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना सुनिश्चित किया गया है। मगर विपक्षी खेमा इसपर भी अपनी घटिया राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है। 
सभासद का कहना है कि दरसल जनहित में होने वाले इस धरने को लेकर जिस तरह आम नागरिकों का समर्थन मिल रहा है. लगता है उसे देखकर यह भाजपा विरोधी मानसिकता वाले अधिकारी व उनसे साठ-गांठ रखने वाले कुछ विपक्षी लोग बौखला गए है और इस धरने को भाजपा के खिलाफ बातकर उसे विफल करने की जुगत में हैं जो शायद यह नहीं जानते कि जनता जनार्दन अब ऐसे स्वार्थी लोगो की घटिया कार्य प्रणाली को भली भांति समझ चुकी है, वह किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है। 
एक सवाल के जवाब में अंकुश ने कहा कि यदि धरने के दौरान जरुरत पड़ी तो वह आमरण अनशन पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे और इस दौरान उनकी जान चली गई तो उसे हत्या करार दिया जाए। यही नहीं उन्होंने अपना अंतिम संस्कार नगर पालिका प्रांगण में होने की इच्छा जताई है। 


छ:सूत्रीय मांग :- 

1.  नगर पालिका  क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ 76 हजार में किए गए आवंटन के बावजूद कोई सुधार नहीं है। क्षेत्र में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर व गंदगी से अटे पड़े नाले-नालिया इसका साक्षात प्रमाण है। जो किसी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। मामले में किसी सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही हो तथा क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य अविलंब दुरुस्त हो।
2.  नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर गुलाब वाटिका कॉलोनी में वर्षों से निर्मित पानी की टंकी के बावजूद क्षेत्रीय कॉलोनीवासी आज भी पानी की बूंद-बूंद से तरस रहे हैं। इसके जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से शुद्ध पानी सप्लाई की व्यवस्था हो।
3.  बंथला से लोनी बॉर्डर तक बैहटा हाजीपुर नहर को पक्की बनवाकर उसका सौंदर्यकरण कराने तथा दोनों ओर का मार्ग निर्माण कराने के लिए जिम्मेदारों द्वारा लगातार दिए जा रहे हैं आश्वासनो को धरातल पर लाया जाए। इससे न कि  जानलेवा दुर्घटनाओं से छुटकारा मिलेगा बल्कि आसपास बसी कॉलोनी वासियों को नहर की भयावह गंदगी से फैलने वाली घातक बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
4.  लाखों लोगों की दिनचर्या में आफत का सबब बने सेवाधाम-लोनी बॉर्डर मार्ग के रेलवे बंद फाटक की समस्या समाधान के लिए वहां अंडरपास या ऑवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। ताकि मार्ग पर बसी दर्जनों कॉलोनियो के साथ-साथ प्रतिवर्ष वहां से लाखों की संख्या में निकलने वाले कावड़ियाओं को भी बंद फाटक की इस पहाड़ जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके।
5.  लोनी बॉर्डर से पाभी पुस्ता तक शुरू होने वाले मरम्मत कार्य की कोई लॉन्ग लाइफ नहीं है अतः उसके आवंटन पर जनता की गाड़ी कमाई के चार करोड़ 91 लख रुपए बर्बाद ना करके उसका पुनर्निर्माण कराया जाए।
6.  बांस-बल्ली के सहारे गली-मोहल्लो में लटकते बीबी बिजली के तारों की समस्या का समाधान कराने के साथ-साथ अघोषित कटौती पर लगाम लगाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार हो।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने