राजकुमार गुप्ता
मथुरा।15 जून जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गोवर्धन  में फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करायें और शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करें। तहसील गोवर्धन के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, सी.ओ. आलोक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिकारीगण सम्बंधित शिकायतकर्ता के साथ मौके पर जाकर पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि कार्यो में ढिलाई कदापि न बरती जाये। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाए। निर्वाचन कार्य पूर्ण हो गया है, सभी अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाए, नए टेंडरों को किया जाए, सभी आवश्यक कार्यों में प्रगति लाए तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाए। जन शिकायतों को सुने, विनम्रता के साथ सभी से व्यवहार करे तथा अपने कार्यों को ससमय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे।गोवर्धन तहसील दिवस में 57 शिकायतें प्राप्त हुई। तहसील सदर में 51 शिकायतें प्राप्त, जिनमें से 02, तहसील महावन में 29 शिकायतें प्राप्त, जिनमें से 04, तहसील मांट में 26 शिकायते प्राप्त, जिनमें से 01 तथा तहसील छाता में 81 शिकायतें प्राप्त, जिनमें से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने