जौनपुर। ग्रामीणों ने तहसील में कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बदलापुर, जौनपुर। तहसील सभागार में शनिवार को करीब सौ की संख्या में पहुंचे भलुवाही के ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। जहां इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारीयों ने सभागार में समाधान दिवस अधिकारी अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद से मिलने जाने लगे तो गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मियों से झड़प शुरू हो गया। 

काफी देर तक झड़प चलता रहा। मौके पर पहुचें समाधान अधिकारी किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं बिबेक कुमार यादव ने बताया कि भलुवाही गांव के कोटेदार द्वारा हमेशा घाटतौली और राशन न देने का काम करते हैं। राशन कार्ड धारक जब राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार अंगूठा लगवाने के बाद राशन बाद में लेने को बोलते हैं और पिछले माह में कोटेदार अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिए बोले कि बाद में आना। बाद में आने के बाद वह पुनःअंगूठा लगवाकर राशन देने लगे राशनकार्ड धारक जब पिछले माह का राशन मांगे तो कोटेदार अशब्द भाषा बोलने लगे। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बदलापुर तहसील परिसर में पहुचं कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जांच करवाने के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने