उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने तहसील महावन में तैनात लेखपाल नितिन चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मे आगरा खंड का खंड मंत्री नियुक्त किया है नितिन चतुर्वेदी के खंड मंत्री बनने की सूचना मथुरा जनपद के लेखपालों में आग की तरह फैल गई और लेखपालों ने खंड मंत्री के स्वागत समारोह का आयोजन तहसील सदर मथुरा में किया स्वागत समारोह में सभी लेखपालों ने बारी-बारी से खंड मंत्री नितिन चतुर्वेदी का पटकावा फूल भेंट कर स्वागत किया आयोजन का संचालन तहसील मंत्री भूदेव प्रसाद ने किया जिलाध्यक्ष मथुरा बलवीर सिंह ने कहा कि नितिन चतुर्वेदी लेखपाल संघ के प्रति पूर्ण समर्पित लेखपाल है नितिन खंड मंत्री के दायित्व के पूर्णतः पात्र हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ को धन्यवाद दिया तहसील अध्यक्ष ने अपने नवनिर्वाचित खंड मंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन जी लेखपालों की समस्याओ को पूरी निष्ठा से उठाया है उसके खंड मंत्री बनने से आम लेखपाल की समस्याओ को सीधे शीर्ष तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा मंडल मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर वर्मा ने खंड मंत्री नियुक्त किए जाने पर उतर प्रदेश लेखपाल संघ का आभार व्यक्त किया और नवनिर्वाचित खंड मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी लेखपाल गौरव कुमार ने अपने खंड मंत्री का पटका एव फूल भेंट कर स्वागत व सम्मान किया और मिले दायित्व के अनुसार लेखपालों के हितों में काम करने का अनुरोध किया लेखपाल संघ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने खंड मंत्री नितिन चतुर्वेदी को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि नितिन चतुर्वेदी ने हमेशा ही लेखपाल संघ की समस्याओ को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया है उन्होंने कहा कि नितिन चतुर्वेदी के खंड मंत्री बनने से लेखपालो संघ और अधिक मजबूत होगा लेखपाल कपिल उपाध्याय ने कहा कि नितिन चतुर्वेदी हमारे बड़े भाई है उन्होंने नितिन चतुर्वेदी के खंड मंत्री बनने पर अपार खुशी का इजहार किया इसी प्रकार सभी लेखपालों ने खंड मंत्री नितिन चतुर्वेदी को बधाई दी और अपनी अपनी भावनाओं को मंच के माध्यम से व्यक्त किया तहसील सदर मथुरा का संघ भवन लेखपाल संघ जिन्दाबाद व तालियों की गड़गड़ाहट से गूज उठा कार्यक्रम के समापन के बाद नितिन चतुर्वेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लेखपाल संगठन का एक सिपाही मात्र हूं मेरे द्धारा जिले व प्रदेश के पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करके लेखपालों के हितों में कार्य किया जाएगा और लेखपालों को कार्यों में आने वाली समस्याओं को शासन के समक्ष प्रस्तुत कर हल कराने का काम किया जाएगा समारोह में जिलाध्यक्ष चौधरी बलवीर सिंह तहसील अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, तहसील मंत्री भूदेव प्रसाद, गौरव कुमार अनोज कुमार श्याम सिंह,अमर सिंह,हजारी लाल, ईश्वरी प्रसाद,दीपक देव, कपिल उपाध्याय, रामनिवास, जगवीर सिंह,नवशील भटनागर, चन्द्रपाल मीणा, लेखपाल सिंह जगदीश प्रसाद, ममता राणा, नेहा चौधरी, आशा गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर वर्मा, जयवीर सिंह,खचेर सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा आदि लेखपाल एवं अन्य तहसील सदर मथुरा का स्टाफ मौजूद रहा
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आगरा खंड के खंड मंत्री नियुक्त हुए लेखपाल नितिन चतुर्वेदी का तहसील सदर में हुआ सम्मान समारोह
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know