मथुरा।छाता,शनिवार को छाता तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया जिसमें कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 38 शिकायतें राजस्व विभाग की 14 शिकायत पुलिस विभाग की पांच शिकायतें विकास विभाग की बाकी अन्य विभागों की शिकायतें आई, जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया, समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा व तहसीलदार रजनीश वाजपेई के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, वहीं समाधान दिवस में श्रम विभाग व खनन विभाग के अधिकारी मौजूद नदारद मिले, वही शिकायत लेकर गांव भदावल से पहुंची संतो पत्नी राजेश ने बताया कि हम काफ़ी दिन से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं ,पर हमें न्याय नहीं मिल रहा है ,हमारी जमीन को रामदयाल व जय राम पुत्र शिवचरण व उनके पुत्र शंकर, नारायण ,मुरारी देवकरण व उनके और अन्य परिवार वालों ने जबरदस्ती हमारे खेत को जोत रखा है वही शिकायतकर्ता करण सिंह ने बताया कि अमर सिंह नाम का एक होमगार्ड है ,जो कि एसडीएम साहब के यहां कार्यरत है, और वह इस तरह से हमें डरा धमकता है, अपनी दबंगई दिखाता है, कि मैं पुलिस में हूं तुम मेरा क्या बिगड़ोगे ।
वही से दुखी विकलांग ने आकर प्रशासन को अवगत कराया तो उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह ने फरियादियों की शिकायत बहुत बारीकी से सुनी और उनको आश्वासन दिया कि आपकी शिकायत का जल्दी निस्तारण किया जाएगा ,दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know