स्व. आदित्य कुमार चतुर्वेदी जी की जन्मशती बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज में स्थापना दिवस के रूप में मनाई गयी।
बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज की स्थापना 25 जून सन् 1967 को स्व. आदित्य कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। आज श्री चतुर्वेदी जी की जन्मशती के अवसर पर विद्यालय में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया सुंदर कांड का पाठ चतुर्वेदी जी अति प्रिय था।विद्यालय के ट्रस्ट बोर्ड के सदस्यों, अध्यापक/अध्यापिओं तथा कर्मचरियों ने श्री चतुर्वेदी जी को अपने श्रधासुमन अर्पित कर उन्हे याद किया। प्राचार्य श्री हेमंत कुमार तिवारी तथा उपस्थित सभी लोगों ने चतुर्वेदी जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
चतुर्वेदी जी का जन्म 25 जून 1924 को एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। पूर्व में आप ने अपने शिक्षण कार्य की शुरुआत आगरा के कालेज में अंग्रेजी प्रवक्ता पद से की, इसके बाद आपने सन् 1955 से 1984 तक एम एल के पी जी कालेज, बलरामपुर के प्राचार्य के पद पर कार्य किया।
25 अक्टुबर 2003 को इस महान विभूति ने इस दुनिया को सदा के लिए अलविदा कह दिया।
शिक्षा और साहित्य में रुचि होने के कारण अपने ब्रज भाषा में 76 चयनित कविताओं का संकलन "ब्रज लहरी" नाम एक पुस्तक लिखी।
"सीता निर्वसन" खंड काव्य नामक पुस्तक लिखी जिसे उ प्र हिन्दी संस्थान द्वारा जय शंकर प्रसाद नामित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आप द्वारा अनेकों बाल कवितायें और एकांकी भी लिखी गई।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know