*विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रूद्र सेवा संस्थान और समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*
लखनऊ,14 जून 2024, आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रूद्र सेवा संस्थान और समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन रूद्र सेवा संसथान के मुख्यालय विमल कुञ्ज कॉलोनी, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया. इस शिविर में स्थानीय नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार, व्यापारी और प्रबुद्ध नागरिकों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में युवाओं का मुख्य योगदान रहा. शिविर में रक्तदाताओं के लिए जलपान आदि कि उचित व्यवस्था की गयी थी. शिविर का उद्घाटन डॉ. पी के शुक्ल, मारुती होमियो क्लिनिक , इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा किया गया. डॉ. शुक्ल ने रक्तदान की महत्वता और आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चिकित्सा जगत मानव सेवा में अपनी अधिकतम ऊचाइयों पर पहुच गया है परन्तु मानव रक्त का अभी कोई विकल्प नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार भारत मैं प्रतिवर्ष एक करोड़ यूनिट रक्त कि आवश्यकता होती है परन्तु उपलब्धता मात्र 75 लाख यूनिट ही है. इसी कमी के कारण प्रति वर्ष सैकड़ों मरीजों की जान चली जाती है. इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि हम सभी लोग रक्तदान अवश्य करें. एक स्वस्थ मानव प्रति तीन माह में रक्तदान कर सकता है. रक्तदान से शरीर को कोई नुक्सान नहीं होता है. शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गए. शिविर के समापन पर आयोजकों श्री धनञ्जय पात्रा, श्रीमती गीता हैडिया और समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के निदेशक श्री अभिषेक सिंह ने शिविर कि सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं, समाधान चैरिटेबल ब्लड केंद्र के कर्मचारियों, रूद्र सेवा सदन के कर्मचारियों तथा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए आभार प्रकट किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में संस्थान के होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग मिलता रहेगा.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know