राजकुमार गुप्ता 
छाता,,,,,,,सोमवार की सुबह 11:00 बजे सब रजिस्ट्री कार्यालय छाता मैं विद्युत सप्लाई देने वाला जनरेटर अचानक से धू धू कर जलने लगा। अचानक से जनरेटर में लगी आग ने भयंकर विकराल रूप बना लिया, आग की लपटे ऊंचाइयों को छूने लगी ,जिसे देखकर  तहसील में  खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे, वहीं पास में ही जनरेटर के बाइक पार्किंग में बाइक खड़ी करने वाले लोग अपने वाहनों को सुरक्षित निकलने में जुट गए, आग लगने की घटना को आने जाने वाले लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, वही जनरेटर फुंकने के कारण कार्यालय की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, और रजिस्ट्री कार्य कुछ  घंटो समय के लिए बंद रहा ,वहीं सब रजिस्टार  छाता अरुण कुमार सिंह ने बताया जनरेटर  फुंकने की वजह से रजिस्ट्री में बाधा आई है, तत्काल ही नया जनरेटर मंगवा कर रखवा दिया गया है, कुछ फॉल्ट और विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण  रजिस्ट्री कराने आए  कुछ लोगों को बिना रजिस्ट्री कराई वापस लौटना पड़ा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने