उतरौला बलरामपुर बरसात के दिन आने से पहले मानसून ने तहसील उतरौला क्षेत्र में दस्तक दे दी है नगर के किसी भी वार्ड में वर्षा के जल भराव व गन्दे जल की निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सकी है। शहर पनाह नालों और नालियों की सफाई पन्द्रह जून से पहले कराने का दावा भी हवा हवाई साबित हो रही है।हर वर्ष बरसात में पानी की निकासी की समस्या से नगर के नागरिक जूझते रहते हैं। कहने के लिए आदर्श नगर पालिका है। लेकिन किसी भी वार्ड या मुख्य मार्ग के अगल बगल चोक नालियों को देखने के बाद इन दावों को हकीकत परखी जा सकती हैं। स्वच्छ भारत अभियान को बनाने के लिए नगर के हर घर घर डस्टबिन रखवाने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है। डस्टबिन का रखने का काम केवल उसी वार्ड में हो पाया है जहां पर अवैध तरीके बुचडखान से सम्बंधित है। वार्डों की सफाई व्यवस्था इतनी बदहाल है कि जगह जगह तेज हवा के चलते कूड़े लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं। वार्डों में सफाई कर्मी अदा कदा ही दिखाई देते हैं। अगर वार्ड में सफाई कर्मी आकर सफाई करके सारा कूड़ा नालियों में डाल देते हैं और उसी को निकाल कर नाली के ऊपर लगाकर चले जाते हैं वह की हफ्तों तक वहीं पड़ा रहता है। तेज बारिश होने के बाद शहर पनाह नाला व नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगती है। और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना रहता है और संक्रामक रोग भी फैलने की आशंका बनी रहती है। मोहल्ला सुभाष नगर, मोहल्ला रफी नगर, बरदही बाजार, विकास खण्ड उतरौला बीज गोदाम, गोण्डा मोड़ तिराहा मोहल्ला घोसियाना की गली, पिपलेश्वर मन्दिर , गुरूद्वारा की गली आदि अनेक स्थानों पर बीना बरसात के ही नाली का पानी चोक लेकर सड़कों पर बहने लगता है। बरसात होने पर इसका अंदाजा भी लगना कठिन नहीं है। यहां पर लगभग बीस हजार से अधिक की आबादी वाले नगर क्षेत्र के लोगो की समस्या के निदान के लिए न तो नगर अध्यक्ष ही है और न ही अधिशासी अधिकारी
या सम्बंधित जनप्रति निधियों ही है। अधिशासी अधिकारी ने पिछले सप्ताह में ही शहर पनाह नालों व नालियों की सफाई का आदेश जारी किया था, लेकिन कर्मचारियों ने इस आदेश को दर किनार करते हुए इसको हवा हवाई में उड़ा दिया। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि नगर के सभी वार्डों के साफ सफाई की व्यवस्था को भौतिक सत्यापन करने के लिए राजस्व कर्मियों की टीम जा चुकी है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know