उतरौला बलरामपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में  कई भाजपा नेताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। आसाम रोड चौराहे पर लगी डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि अखण्ड भारत के स्वप्नदृष्टा से डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज बलिदान दिवस के अवसर पर उन्होंने बताया कि आजादी के बाद संविधान लागू होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान में धारा 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था। तत्कालीन सरकार की इन्हीं मंशाओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पद त्याग दिया था। और देश की प्रतिष्ठा और अखंडता के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने एक व्यापक आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके उनका सपना साकार हो चुका है। विधायक ने भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को महान राष्ट्रभक्त, उत्कृष्ट शिक्षाविद, राष्ट्रवादियों के मार्ग दर्शक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए समर्पित उनका सम्पूर्ण जीवन एवं बलिदान देशवासियों के लिए महान प्रेरणा देता है। इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष रमेश जयसवाल, नगर अध्यक्ष सी बी माथुर, महामंत्री विकास गुप्ता, सुरेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, फ़रींद्र गुप्ता,सभासद विजय पाल वर्मा, नवीन जयसवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता  भारी संख्या में मौजूद रहे।


      हिन्दी संवाद न्यूज़ से
    असगर अली की रिपोर्ट
     उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने