जौनपुर। वर्चुअल बैठक में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति ने की चर्चा, दिए सुझाव
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ द्वारा आहूत की गयी स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की वर्चुअल बैठक बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में सम्पन्न हुई
बैठक में नगर के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था , डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह कार्य, सफाई हेतु आम जनमानस में जागरूकता व प्रचार-प्रसार, स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई तथा लोगों को सुझाव दिये गये। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रान्ड एम्बेसडर सहित विभिन्न वार्डो के सभासदगण, समिति के सदस्यगण एवं नगर पालिका के अवर अभियंता शिवा नंद वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल, भरत लाल, ओंकार नाथ मिश्र, आलोक कुमार गुप्त , सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know