मथुरा। छाता कोतवाली के गांव तरौली जनूबी में घर के बाहर सो रहे युवक के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल की तरफ दौड़े, मगर रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बेटे के ससुरालीजनो 7 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, पत्नी की बड़ी बहन (जिठानी) को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद भागते हुए आरोपियों ने एक गाय में भी टक्कर मार दी। जिससे गाय की मौके पर मौत हो गई।
तरौली जनूबी निवासी मृतक के पिता राजेंद्र ने थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में बुधवार को उसके बेटे व पुत्रबधू के बीच दिन में दो बार झगड़ा हो गया था। रात्रि 12 बजे पुत्रवधू कमलेश व गुड़िया ने अपने भाई भूदेव, प्रभु व अपने पिता बालो को फोन कर दिया। बताया कि वह, उसका बेटा वीरेंद्र व उसके भाई का लड़का प्रेमपाल घर के बाहर सो रहे थे। बुधवार रात्रि 12 बजे बोलेरों में सवार होकर आए वीरेंद्र के ससुरालीजन व उनके साथियों ने वीरेंद्र पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बचाने आए भाई के लड़के प्रेमपाल पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें वह भी घायल हो गया। वीरेंद्र को इलाज के लिए सिटी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी घटना के भागते हुए एक गाय को भी टक्कर मार गए। जिसमें गाय की मौके पर मौत हो गई।वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमलेश और गुड़िया को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know