जौनपुर। शीतल शुद्ध पेयजल मशीन गर्मी में कई दिनों से पड़ा है खराब
जौनपुर। नगर पंचायत केराकत कार्यालय के ठीक सामने जहां कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी रहते हैं बैठकर ठहाके लगाने में मसरूफ है वहीं पर इस भीषण गर्मी में कई दिनों से खराब पड़ा शीतल शुद्ध पेयजल मशीन न कर्मचारी व अधिकारी व न नगर पंचायत अध्यक्ष को दिखाई दे रहा है।
यही स्थिति उप जिला अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने भी नगर पंचायत लगा शुद्ध पेयजल आपूर्ति मशीन अकसर खराब रहता है। नगर पंचायत का कार्य मात्र कागज पर ही चल रहा है अध्यक्ष उपलब्ध उपलब्धियां बनाने में मसरूफ हैं। जबकि जमीनी हकीकत कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है इस भीषण गर्मी में पीने की पानी के लिए जनता रहगीर हलकान दिखाई दे रही है ऐसे में खराब पड़ा जगह जगह जल मशीन की जिम्मेदारी किसकी होगी कौन होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know