मथुरा।छाता तहसील में खूंखार बंदरों से आमजन परेशान है, बंदरों के द्वारा किए जा रहे, आतंक की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है। परेशान लोग बार-बार बंदरों की समस्या से निजात दिलाने को चाहते हैं, परंतु समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाता है।
छाता तहसील में इन दिनों बंदरों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है ,कि बन्दर किसी को भी अचानक शिकार बना लेते हैं।
वहीं आज बात करें छाता तहसील के एक खूंखार बंदर की तो उसने स्टांप विक्रेता फूलचंद पर अचानक से हमला कर दिया, हमले में फूलचंद अपने आप को व मुश्किल बचा पाया , वही बंदर स्टांप रजिस्टर को लेकर अधिवक्ताओं के चैंबर्स की छत एवं पेड़ों पर चढ़ गया,
बंदरों के आतंक से दुखी एवं परेशान स्टांप विक्रेता फूलचंद प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता आशीष शर्मा के कार्यालय पर पहुंचा पीड़ित फूलचंद द्वारा बताया गया कि छाता तहसील में इन दिनों बंदर इतने खूंखार और निकम्मी हो रहे हैं, कि किसी पर भी अचानक से हमला कर देते हैं ,आज मेरे ऊपर अचानक से एक बंदर द्वारा हमला किया गया जिसमें मैं बाल बाल बचा और वही बंदर मेरे स्टांप रजिस्टर को लेकर भाग गया, मेरे नाम के रजिस्टर को फाड़ दिया, अब मैं यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर बंदरों के आतंक को खत्म करने के लिए पुलिस की मदद लेने के लिए आया हूं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know