Sandeep Yadav Hindi Samvad News
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को विश्व हिंदू परिषद अम्बेडकर नगर ने मानसून के बदलते परिवेश व दूषित वातावरण को शुद्ध कर स्वस्थ जीवन की कल्पना साकार हो। इसके लिए "वृक्ष लगाओ -जीवन पाओ" के संकल्प के साथ धरती माता को सजाने सवारने का संकल्प लेकर जिले भर में गोष्ठियों व वृक्षारोपण के माध्यम ख़ुद कार्यकर्ताओ से यह इस अभियान को गति दिलवा ही रही है... साथ ही समाज से भी आग्रह कर रही है कि इस दिशा में वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर उज्ज्वल भविष्य की तरफ आगे बढ़े, आज बसखारी मोतिगरपुर स्थित सिधेश्वर धाम के पूज्य महंत कृष्णनं दास के आशिर्वाद से जिला मंत्री विहिप विकास मौर्या की उपस्थिति में बड़ी संख्या में आये माताओं बहनों के साथ वृक्षारोपण किया गया!
इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि/विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कहा कि हम सब आज तमाम तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं, और इसके पीछे का जो कारण है उसके निदान के लिए हम आगे नहीं आ रहे हैं। यही हमारे अस्वस्थ और दुखों का कारण है!
हम शायद न जानते हो कि केवल एक वृक्ष लगाने मात्र से हमे दर्जनों फायदे हैं जैसे आक्सीजन जिसे हम प्राण वायु कहते हैं जो हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा
इसी माध्यम से हम धरती माता को आभूषणों से सजा सकते हैं! हमें ईंधन,जलवायु पर नियंत्रण, मानसून को व्यस्थित,पशु पक्षियों का बसेरा,इमारती लकड़ी,बंजर भूमि को उर्बरक,फल, फूल सहित हम इसी के।माध्यम से तमाम तरह की औषधियों के अलावा राह चल रहे पथिकों को छाँव भी दे सकते हैं!
इतने फायदे हमें मात्र वृक्ष लगाने से मिल रहा है पर हम तो तात्कालिक लाभ चाहते हैं। एसी, कूलर लगाकर हम व्यर्थ में बिजली और अन्य तरह से पैसा खर्च करते हैं, हमें कैसे सैकड़ो वर्षो की स्थायी व्यवस्था को व्यवस्थित करना है?!
हम सबको इस दिशा में सोचना पड़ेगा और हम सब प्रकृति का जो शोषण कर रहे हैं, उसे तत्काल रोकना पड़ेगा। इसके लिए किसी का इंतज़ार नही, बल्कि खुद से शुरुआत करनी चाहिए। अन्यथा आगे गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए हमारी पीढियां तैयार रहे!
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विकास मौर्य, कालेज विद्यार्थी प्रमुख,आदित्य मौर्य दरशूराम ,शशि प्रकाश वर्मा, विक्रम भारती, रामकृष्ण संतराम शर्मा, सनी शर्मा, राम जी भारती, आनंद दुबे, अवधेश मौर्य, विपिन कुमार ,गया प्रसाद ,मातृ शक्ति उर्मिला देवी ,मालती देवी, बिन्दावती पाण्डेय ,सावित्री देवी प्रेमलता, राजरानी देवी ,प्रेमलता आदि मौजूद रही।
किसी भी प्रकार की खबर प्रकाशित कराने एवं हिन्दी- संवाद -न्यूज से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें-9455148926
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know