जौनपुर। घराती-बराती डीजे पर डांस को लेकर भिड़े
पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ विवाह
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बेलावा गांव में बीती रात आई बारात मे डीजे पर डांस करने को लेकर घराती-बराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों का इलाज बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में विवाह का रस्म पूरा हुआ।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गडउर गांव निवासी फूलचंद चौहान की बारात बीती रात बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बेलावा गांव निवासी राम आशीष चौहान के घर आई थी। देर रात करीब दस बजे जब बरात गांव पहुंची तो स्वागत सत्कार के बाद बराती डीजे की धुन पर नाचते हुए द्वारचार के लिए दुलहन के घर जा रहे थे। आरोप है कि डांस करने के दौरान घराती पक्ष के कुछ लोगों द्वारा नर्तकी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर घराती-बराती में कहा सुनी हो गई। दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। इसके बाद द्वारचार का रस्म पूरा हुआ और भोजन करके अधिकतर बाराती अपने घर वापस लौट गए। केवल कुछ ही बाराती रुके हुए थे। आरोप है कि एक बाराती पर घराती पक्ष के कुछ लोगों द्वारा पंच से हमला कर दिया गया। जिसके बाद घराती-बराती में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे छविनाथ (45), लवकुश (20), दिनेश (35), राजकरण (35), मिर्जा चौहान (45), रमेश (19), रजत ठाकुर (14) आदि घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में वर वधू ने सात फेरे लिए। इसके बाद दुल्हन की विदाई हुई। थाना अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know