जौनपुर। बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत, दो की मौत, पांच गंभीर रूप घायल

सिंगरामऊ, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बछुआर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर बीती रात बारातियों से भरी एक बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छतौना गांव से बारात महाराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव गई थी। 

बीती रात बारात से लौटते समय बछुआर गांव के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के भिड़ंत होने के बाद बोलोरो अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। किसी राहगीर ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल लोगो को बदलापुर सीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। घायलों में राहुल निषाद, दीपक निषाद, राजन निषाद, आशीष निषाद, गोलू निषाद, राजेश निषाद, ड्राइवर इम्तियाज अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बदलापुर सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय राहुल निषाद व 26 वर्षीय दीपक निषाद की मौत हो गई। 

 दुर्घटना के करीब 3 घंटे बाद बोलेरो जली मिली

हाईवे पर भिड़ंत के करीब 3 घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जली हालत में मिली। थाना अध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में स्वयं ही आग लग गई होगी। फिलहाल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने