कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले मे यूपी के बलरामपुर जनपद के 2 मृतक,एवं 33 घायलों की पहचान,नौ गोण्डा के लोग हैं l
जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकी हमले में 10 लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल हुए।आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

 अब तक मृतकों में 7 की पहचान हुई है थी। इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं। वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं। इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2,गोरखपुर के 2,वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं।

 घायलों में गोंडा निवासी दिनेश गुप्ता (25), राजेश कुमार (20), दीपक कुमार (37), नीलम गुप्ता (38), देवी प्रसाद गुप्ता (39), बीतन गुप्ता (48), पलक गुप्ता (10), राजेश कुमार गुप्ता (40), प्रिंस गुप्ता (14) हैं।

 जबकि बलरामपुर निवासी उषा पांडेय, काजल देवी (15), मायना देवी (20), शारदा देवी (30), विमला देवी (50), दिनेश कुमार (35), हैं। नोएडा निवासी लक्ष्मी देवी (42), मीरा शर्मा (28), और गोरखपुर निवासी रिक्षोना देवी (29), गायत्री देवी (45) भी घायल हैं।

 वाराणसी निवासी नेहा मिश्रा (25), अतुल मिश्रा (40) और मेरठ निवासी पवन कुमार (32), प्रदीप कुमार (38), तरुण कुमार (24) हैं। बैरनपुर निवासी विकास वर्मा (32) भी घायल हैं। इनके अलावा यूपी के ही प्रीति गुप्ता (52), सोनी देवी (35), आयूष गुप्ता (18), गीता देवी (28), संतोष (34), शिवा वर्मा (6), रजत राम (38), अजय गुप्ता (38) भी घायल हैं, जिनका पूरा एड्रेस अभी कन्फर्म नहीं है।

            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
               वी. संघर्ष
             बलरामपुरl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने